नकली दारोगा का रौब : पहुंचा हवालात

उत्तेर प्रदेश : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो काफी समय से पुलिस के भेष में व्यापारियों से उगाही करता था. स्थानीय कारोबारियों की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर भी इस बदमाश ने वर्दी की रौब झाड़ने की कोशिश की, लेकिन थाने पहुंचते ही उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.

पुलिस अब बदमाश से पूछताछ कर रही है कि वह कितने समय से यह गोरखधंधा कर रहा था और किन-किन इलाकों में पुलिस की आड़ में उगाही का धंधा चला रखा था. पुलिस ने गिरफ्तार नकली दारोगा की पहचान आस मोहम्मद के रूप में की है. उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.