नवरात्र में न करें ये काम: जानिए
नवरात्र के दौरान कलश स्थापना के साथ ही नौ दिनों के लिए अखंड ज्योति भी जलाई जाती है. यदि आपने भी अपने घर में अखंड ज्योति जलाई है तो इस बात का ख्याल रखें कि नौ दिनों के दौरान घर खाली न रहे. ऐसा इसलिए ताकि ज्योति बुझे नहीं.
माना जाता है कि नौ दिनों के दौरान नाखुन काटने से बचना चाहिए.
नवरात्र के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. इस दौरान न सिर्फ घर बल्कि खुद को भी साफ रखें. रोज स्नान के बाद ही पूजा स्थल पर जाएं. साथ ही पूजा सामग्री छूने से पहले हाथ अवश्य धोएं.
नौ दिनों तक व्यक्ति को प्याज व लहसुन खाने से बचना चाहिए.

नवरात्र में मांस व किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करना चाहिए.
