नहीं बदलेगा पासपोर्ट का रंग
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसले लिए गए. 29 जनवरी 2018 को हुई इस बैठक के दौरान विदेश राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह भी मौजूद रहे. विदेश मंत्रालय ने काफी विरोध के बाद इन दोनों फैसले को पलटा है.
इसका विरोध करने वाले लोगों का कहना था कि नारंगी रंग का पासपोर्ट जारी कर सरकार सामाजिक और आर्थिक आधार पर भेदभाव कर रही है. खासकर खाड़ी देशों में काम के लिए जाने वाले भारतीय नागरिकों को सेकेंड क्लास सिटिजन के तौर पर देखा जाएगा. दरअसल, विदेश मंत्रालय ने एक कमेटी का सुझाव का मानकर पासपोर्ट का रंग न बदलने फेसला लिया