नागरिक बिल के खिलाफ तोड़ फोड़ उपद्रव में शामिल 59 उपद्रियों के पोस्टर को पुलिस प्रशासन ने कई स्थानों पर लगाया

भदोही नागरिक बिल के विरोध में एक सप्ताह पूर्व 20 दिसम्बर दिन शुक्रवार को जुमे के नमाज के बाद भदोही में हजारों की संख्या में एकत्रित हुवे लोगो ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करना चाहा था और जनपद के आलाअधिकारियों के मना करने के बाद जमकर पुलिसकर्मियों पर ईट पत्थर भी चलाया गया था।

उक्त मामले में पुलिस सैकड़ो लोगों पर कार्यवाही भी की थी और कई दर्जन लोगो की गिरफ्तारी भी कर चुकी है और दर्जनों उपद्रियों के खिलाफ एन एस ए की कार्यवाही की प्रक्रिया भी चल रही है।

उसी मामले में भदोही शहर छोड़ कर फरार हो चुके 59 उपद्रियों की तस्वीरों को पोस्टर में छापकर भदोही शहर के कई प्रमुख स्थानो पर लगवाकर पहचान करने और पहचान हो जाने के बाद पुलिस को सूचना देने की बात लिखी गयी है ।

पुलिस पहचान करने वाले लोगो को पुरस्कृत भी करेगा। पुलिस के इस कार्यवाही को देख लोगो मे हडकंम्प मचा रहा। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा सिर्फ उपद्रियों की ही तलाश है दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नही जाएगा और निर्दोषों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जाएगी।

शेरु दुबे—-भदोही