पकड़ा गया दहशत का पर्याय : भेल में आतंक मचाने वाला हाथी
भेल में व् आस पास लोगो पर हमला करने वाले हाथी को वन विभाग ने अपनी 12 घंटे की मशक्कत के बाद आखिर पकड़ ही लिया। पिछले दिनों एक हाथी ने भेल व आसपास के क्षेत्र में आतंक मचाया हुआ था और कई लोगो को घायल भी किया। डर के साये में रहने को मजबूर कर रहे इस हाथी को गुरुवार की रात,9 बजे वन विभाग की टीम ने जंगल में घुस कर लगातार 12 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आखिर शुक्रवार को पकड़ लिया। जिससे आसपास के लोगो ने राहत की सास ली
विनायक