पचास हजार की रंगदारी मांगने पर मुकदमा
हरिद्वार 16 जून। पथरी पुलिस ने पचास हजार की रंगदारी मांगने तथा ना देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकुमार पुत्र कुलीराम निवासी मुस्तफाबाद पथरी हरिद्वार ने थाना पथरी में तहरीर देते हुए शिकयत की हैं कि सदाकत पुत्र जाहिद निवासी मुस्तफाबाद पथरी हरिद्वार ने उससे पचास हजार की रंगदारी की मांग की है। ना देने पर गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।