पतंजलि फूड पार्क अंतिम चरण में: नागपुर

नागपुर में पतंजलि फूड पार्क का निर्माण अंतिम चरण में नागपुर में निर्माणाधीन पतंजलि फूड और हर्बल पार्क का कार्य अंतिम चरण में है। इसके अलावा पतंजलि यहां नागपुर में प्रसंस्करण इकाई भी लगाएगा। इसमें संतरे को प्रसंस्कृत किया जाएगा और यहां लगने वाली मशीन की क्षमता प्रतिदिन 1000 टन होगी।

बुधवार को पतंजलि पहुंचे महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और योग गुरु बाबा रामदेव के निकट सहयोगी आचार्य बालकृष्ण में कई बिंदुओं पर मंथन किया। बातचीत की जानकारी देते हुए आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि नागपुर में पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। इसके जरिये महाराष्ट्र के किसानों से करीब 100 करोड़ रुपये के उत्पाद खरीदेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.