पत्थरबाजों ने बदली स्टाइल : कश्मीर
कश्मीर में इन दिनों पत्थरबाज चेहरे पर नकाब बांधे हुए और आतंकियों के चेहरे वाली प्रिंटेड टी-शर्ट पहनकर सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे हैं. ऐसा मामला पहली बार देखने को मिला है.
कश्मीर में आतंकियों के बैनर के साथ प्रदर्शन करना या सार्वजनिक जगहों का नाम आतंकियों के नाम पर रखना काफी पुराना हो गया है. अब युवा पत्थरबाज ऐसी टीशर्ट पहन रहे हैं, जिन पर मारे गए आतंकियों की शक्ल छपी है.
राज्य में पहली बार ऐसी टीशर्ट पहने हुए युवा पुलवामा में देखे गए हैं. दक्षिण कश्मीर के इस कस्बे में कुछ प्रदर्शनकारियों और पत्थरबाजों को आतंकियों के चेहरों वाली टीशर्ट और पाकिस्तानी झंडों के साथ देखा गया.