पत्रकार की हत्या पर प्रेस क्लब हरिद्वार में सभा कर शोक प्रकट किया गया वही उत्तर प्रदेश सरकार से एक करोड रुपये मुआवजे की मांग की। देखे वीडियो
हरिद्वार।
प्रेस क्लब के सदस्यों ने सहारनपुर में दैनिक जागरण के पत्रकार आशीष और उनके छोटे भाई आशुतोष की नृशंस हत्या पर शोक प्रकट किया। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
हरिद्वार प्रेस क्लब में सहारनपुर के पत्रकार की हत्या पर शोक सभा का आयोजन कर शोक व्यक्त किया। सभी प्रेस क्लब सदस्यों ने एक सुर में पत्रकारो पर हो रहे हमलो की घोर निंदा की, एवं इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को दोषी ठहराया। पत्रकारों का कहना था कि पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर वर्षों से आवाज उठाई जा रही है, परंतु सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि जिस प्रकार पिछले कुछ सालों में पत्रकारों पर हमले तेजी से बढ़े हैं, वह सरकार की लापरवाही का नतीजा है। क्योंकि जो समाज में शोषण के खिलाफ आवाज उठाते हैं। उनके ऊपर इस प्रकार के हमले और उनकी हत्या होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है। सरकारों को इस पर कड़ा कानून बनाना चाहिए। प्रेस क्लब के सभी सदस्यों की ओर से प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने दिवंगत पत्रकार और उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति रखते हुए सरकार से 1करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय पहले दिल्ली में जब एक पुलिस के सिपाही की हत्या हुई थी तो वहां के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सिपाही के परिजनों को ₹1करोड़ मुआवजा दिया था उन्होंने कहा कि पत्रकार और उसके भाई की हत्या के बाद उनके परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए एवं 1करोड़ रुपए का मुआवजा भी सरकार की ओर से दिया जाए।