पद्मावत की जंग में शामिल हुए हार्दिक पटेल
फिल्म पद्मावत को लेकर छिड़ी जंग में अब गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी कूद गए हैं. हार्दिक पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को चिट्ठी लिख पद्मावत का विरोध किया है. उन्होंने अपील की है कि गुजरात में किसी भी हालत में फिल्म रिलीज़ नहीं होनी चाहिए. बता दें कि पद्मावत को लेकर इससे पहले करणी सेना देशभर में विरोध कर रही है. फिल्म के विरोध में देशभर में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को पूरे देश में रिलीज़ होगी.
हार्दिक ने गुजरात सीएम को चिट्ठी लिख कहा कि अभी गुजरात में राजपूत समाज औ हिन्दू समाज की भावनाओं को दुख पहुंचाने वाली फिल्म ‘पद्मावत’ फिल्म को लेकर कड़ा विरोध चल रहा है.
उन्होंने कहा कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है, मेरी और आपकी जिम्मेदारी है कि हमारा गौरवपूर्ण इतिहास का मजाक ना उड़ाया जाए. महारानी पद्मावती खुद के राज्य और स्त्रियों के सम्मान के लिए सती हुई थीं. हार्दिक ने लिखा कि मेरी विनती है कि कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पद्मावत को गुजरात में रिलीज ना होने दिया जाए.