पद्मावत में 300 कट’, प्रसून जोशी बोले- सरासर गलत
फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर बवाल खत्म होने नाम ही नहीं ले रहा. रिलीज की तारीख पक्की होने के बाद खबरें थीं कि इस फिल्म में 300 के लगभग कट लगाए गए हैं. लेकिन इस मामले में अब सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने सफाई दी है. प्रसून जोशी ने आज कहा कि फिल्म ‘पद्मावत’ के सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसमें किसी तरह के कांटछांट की खबरें सरासर गलत हैं.
जोशी ने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने बोर्ड की सलाहकार पैनल के सुझाव के मुताबिक बदलाव के साथ फिल्म का प्रिंट फिर से दिया. एक इंटरव्यू के दौरान प्रसून जोशी ने कहा, “फिल्म के निर्माताओं ने पांच संशोधनों के साथ फिल्म का अंतिम प्रिंट सौंपा. इन संशोधनों में उन टिप्पणियों और सुझावों को समाहित करने की कोशिश की गई है जो सलाहकार पैनल की तरफ से सुझाए गए थे. ये बदलाव समाज की भावनाओं को ध्यान में रखकर किए गए हैं.”