पर्यावरण के दुश्मन व्यापारी हो जाएं सावधान !
मनीष कुमार पॉल
हरिद्वार।
प्रशासन की लापरवाही के बाद पॉलीथिन जहां पूरे शहर में दोबारा अपना साम्राज्य स्थापित कर चुकी है। वही एसडीएम हरिद्वार कुसुम चौहान द्वारा रोशनाबाद क्षेत्र में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर की गई दूसरी शुरुआत से धर्मनगरी के उन व्यापारियों को दोबारा सावधान हो जाना चाहिए। जो अपने ग्राहकों द्वारा ना मांगे जाने पर भी सारा सामान पॉलीथिन के थैलों में परोस रहे हैं। एक और धर्म नगरी से जहां स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा पॉलिथीन मुक्त समाज की बात की जाती है वही इस शहर के अंदर सब कुछ बिल्कुल उलट है जहां स्थानीय निवासी गंगा में पॉलिथीन पूजा की सामग्री के अलावा और अपने घर का कूड़ा कचरा भी डालते हैं वही पॉलिथीन का भी बढ़-चढ़कर व्यापार शहर के अंदर किया जा रहा है उसमें चाहे मुख्य बाजार हरिद्वार भूपतवाला भीमगोडा, कनखल, ज्वालापुर, बीएचएल के पीठ बाजार, मध्य हरिद्वार बड़ी दुकान या सब्जी की ठेली सब जगह पॉलिथीन का साम्राज्य दोबारा स्थापित हो चुका है। पॉलीथीन प्रतिबंध के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रो में दुकानों पर लगातार प्रयोग हो रही पॉलिथीन कि सूचना पर अचानक मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी कुसुम चौहान ने छापेमारी कर लगभग 40 किग्रा पॉलिथीन को जब्त कर लिया।व उन सभी दुकानदारों पर लगभग 11हज़ार का जुर्माना भी लगाया । जो पॉलिथीन प्रतिबंध होने के बावजूद भी ग्राहकों को पोलोथिन में सामान बेच कर कानून का उलंघन कर रहे थे। उपजिलाधिकारी कुसुम चौहान द्वारा अचानक की गई छापेमारी से ग्राम रोशनाबाद पीठ बाजार में अफरा तफरी मच गई। जिस कारण बहुत से दुकानदार तो बच निकलने में कामयाद रहे। लेकिन जो मौके पर पकड़े गए। उनसे सभी पॉलिथीन जब्त कर उन पर जुर्माना ठोक दिया गया। और उन सभी दुकानदारों को भविष्य में पॉलिथीन प्रयोग न करने की हिदायत भी दी गई। चूंकि भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। इसलिए उपजिलाधिकारी द्वारा एक सक्रिय टीम का गठन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, क्षेत्रीय पटवारी अनुज यादव, सुशील सैनी, नवीन त्यागी, अजय कपिल, सुरेश पाल सैनी रहे। एसडीएम कुसुम चौहान ने कहा कि अब आगे भी प्रशाशन द्वारा ये मुहिम जारी रहेगी।