पहली बारिश में ही बहा नव निर्मित नाला, घटिया सामग्री उपयोग का लगा आरोप
खानपुर।
गोवर्धन पुर गांव में बरसाती नाले का कार्य पूरा होने से पहले ही बरसाती नाला कई मीटर चौड़ा हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब नाले का निर्माण किया जा रहा था तभी एसडीएम से शिकायत की गई थी कि नाला बनाने में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है परंतु उस शिकायत पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई बताया कि 2 दिन पहले भारी बारिश के चलते नाला कई मीटर की दूरी तक ध्वस्त हो गया वही खानपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीतू चौधरी ने आरोप लगाया कि बरसाती नाले में घटिया सामग्री की शिकायत के बाद भी नाले का निर्माण कर रही एजेंसी के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई थी जिसका खामियाजा अब बरसात में सामने आ रहा है गोवर्धन पुर गांव में पुलिस चौकी के सामने पूरब दिशा की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा निर्माण कराया गया बरसाती नाला 10 मीटर की दूरी तक ध्वस्त हो गया है जिससे विभाग पर कई सवालिया निशान खड़े हो गए हैं उधर राष्ट्रीय राजमार्ग के जेई अशोक कुमार यादव का कहना है कि जहां बरसाती नाला ध्वस्त हुआ है जल्दी नाले की दोबारा मरम्मत करा दी जाएगी।