पहले दिन हुआ 280 लोगो का नेत्र परीक्षण
हरिद्वार। मुस्कान फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रहे निशुल्क चिकित्सा शिविर के पहले दिन का शिविर विष्णु लोक कॉलोनी मेल में आयोजित किया गया जिसमें 280 मरीजों की आंखों का निशुल्क परीक्षण किया गया संस्था के अध्यक्ष नेहा मलिक ने बताया कि शिविर में 280 मरीजों की आंखों की निशुल्क जांच बीपी शुगर की जांच की गई जिसमें 8 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए जौलीग्रांट ले जाया जायेगा। जिनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन करके उनको वापस विष्णु लोक कॉलोनी जॉली ग्रांट की गाड़ी से छोड़ दिया जाएगा। नेहा मलिक ने बताया कि परीक्षण करने वालों में डॉक्टर सुबोध, दीपक, सुनील पांडे, हितेश चौधरी ने शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।