पहाड़ों पर बारिश से आफत : खतरे के निशान के करीब नदियां- उत्तराखंड
पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में जमकर बारिश हो रही है. एक ओर पहाड़ों पर बारिश के कारण पारा गिरा है तो वहीं नई दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में लोगों को जाम-पानी भरने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
यहां अगर कुछ समय ये बारिश ऐसे ही जारी रही तो गंगा का पानी मैदानी इलाकों और खासकर उसके तटीय क्षेत्रों में रहने वाले इलाकों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है.
ऋषिकेश में गंगा अपने चरम वेग पर है यहां के सारे घाट पानी मे डूब चुके हैं कुछ दिन पहले जिन घाटों पर कई लोग पूजा अर्चना और गंगा की आरती किया करते थे वह सभी पानी मे समा चुके हैं.
इस बारिश के कारण नदियां नाले उफान भर रहे हैं ऐसे में टिहरी डैम के पानी का लेवल भी काफी बढ़ चुका है और वहां से पानी छोड़ना लगातार जारी है और पानी छूटने से ऋषिकेश के हालात और खराब हो सकते हैं.
हालांकि, स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीमें यहां तैनात की जा चुकी हैं. लगातार गश्त कर पुलिस के द्वारा लोगों को सचेत भी किया जा रहा है क्योंकि अभी भी काफी संख्या में लोग गंगा घाटों के किनारे रहते हैं.
ऐसे में प्रशासन के लिए ये एक बड़ी चुनौती है कि यात्रियों और शिवभक्तों के साथ आम जनता को भी सावधान कर उनकी सुरक्षा पूर्ति की जा सके |
joy bhalenath
joy bhale baba parkarega omm nomo shivay