पार्को में शुरू हुए ओपन जिम : नई टिहरी
नई टिहरी। शहरवासियों की सेहत को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से पालिका की ओर से नगर क्षेत्र में बनाए गए पांच ओपन जिम पार्क शुरू हो गए हैं। करीब 16 लाख 50 हजार की लागत से पार्कों में आधुनिक जिम उपकरण स्थापित किए हैं, जिनको बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक प्रयोग कर सकते हैं।
मंगलवार को सुमन पार्क में ओपन जिम का जिलाधिकारी सोनिका और पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं ने शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए सैर-सपाटा और जिम करना जरूरी है। कहा कि शहरवासियों को इन उपकरणों का प्रयोग कर फिटनेश पर ध्यान देना चाहिए। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि सुमन पार्क, सी ब्लॉक टाइप-तीन, एलआईसी कालोनी, ढुंगीधार और दीनदयाल पार्क में 16 लाख 50 हजार की लागत से जिम उपकरण लगाए हैं। निजी संस्थाओं, व्यापार मंडल के सहयोग से इनकी देखभाल करेंगे।