पासपोर्ट के रंग पर राजनीती
रोजगार की तलाश में विदेश जाने वाले भारतीयों को नारंगी पासपोर् दिए जाने के फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नाराजगी जताई है. राहुल गांधी ने कहा कि पासपोर्ट का रंग बदला जाना बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार रोजगार की तलाश में विदेश जाने वाले लोगों के साथ भेदभाव कर रही है, जिसे कांग्रेस कतई बर्दास्त नहीं करेगकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी कामगारों के साथ भेदभाव बरत रही है. इस कदम से बीजेपी की सोच जाहिर होती है. राहुल गांधी का यह बयान भारतीय विदेश मंत्रालय के उस फैसले के सिलसिले में आया है, जिसमें कहा गया है कि जो लोग स्कूल शिक्षा पूरा किए बिना भारत से बाहर रोजगार की तलाश में जाना चाहते हैं उनके पासपोर्ट का रंग नारंगी होगा. फिलहाल नीले रंग का पासपोर्ट जारी किया जाता है.