पिता ने करायी बेटी की गुमशुदगी दर्ज
हरिद्वार 11 जून। छुट्टी पर घर आयी एक छात्र लापता हो गयी। जिसके सम्बंध में परिजनों ने उसकी ज्वालापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून पढ रही कक्षा 12 की छात्र छुट्टी पर ज्वालापुर क्षेत्र स्थित घर आयी थी। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान वह लापता हो गयी। परिजनों ने छात्र की काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों की ओर से ज्वालापुर कोतवाली में छात्र की गुमशुदगी दर्ज करायी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।