पीने का पानी लीकेज, लीकेज, लीकेज। अधिकारी कहाँ है, कहाँ है, कहाँ है

 

हरिद्वार। 

पीने के पानी की पाइप लाइन में लीकेज शहर की सबसे बड़ी समस्या के रूप में उभर कर सामने आई है। पूरी पंचपुरी हरिद्वार में ऐसी कोई सड़क, गली, मोहल्ला नही बचा है जहां ये लीकेज की समस्या से उत्पन्न गड्ढे अपने मुह से साफ पानी न उगल रहे हो। शोसल मीडिया और न्यूज़ चैनल में पानी बचाओ भविष्य बचाओ का खासा प्रचार चल रहा बावजूद इसके कोई भी पानी बचाने को तैयार नही है। बीते दिनों एक न्यूज पेपर की मुहिम के चलते शहर भर के लीकेज को उजागर किया गया था। उस दौरान कुम्भकर्णी नींद सो रहे पेयजल संस्थान ने नींद से जागकर लीकेज ठीक करने का जिम्मा उठाया था। कई स्थानों पर लीकेज ठीक भी किये गए। लेकिन अब फिर वही हाल है। कई स्थानों पर गड्ढे फिर मुस्कुरा कर पानी उगल रहे है। जिससे स्कूली बच्चो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लक्सर रोड़ कनखल सतिकुण्ड स्थित महिला विद्यालय के सामने पीने के पानी की लाइन करीब महीने भर से टूटी पड़ी है जिसका पानी 200मीटर की दूरी तक स्कूल आने वाली छात्राओं के यूनिफार्म तेज चलते वाहनों के सहयोग से खराब कर रहा है।