पुलिस कप्तान ने किया हिन्दू संघटन पदाधिकारी मानसी मीश्रा की गाड़ी का किया चालान
हरिद्वार चन्द्राचार्य चौक पर एक हिंदू संगठन की कार्यकर्ता की सड़क पर खड़ी गाड़ी को एस एस पी कृष्ण कुमार वी के ने सीज करवाकर पुलिसकर्मियों को गाड़ी उठवाने का आदेश दिया. शाम को रेलवे पुलिया के पास एक दिल्ली नम्बर की सफ़ारी गाड़ी पीली लाइन के बाहर सड़क पर खड़ी थी. होम गार्ड ने गाड़ी में बैठी महिला को गाड़ी हटाने को कहा लेकिन महिला द्वारा गाड़ी नहीं हटाई गई. इस दौरान यातायात पुलिस कर्मी भी पहुँच गये और महिला उनके साथ उलझ गई. बाद में पुलिस ने चालान काट दिया जिसके बाद महिला जो की हिंदू वादी संगठन दुर्गा वाहिनी की ज़िला संयोजक मानसी मीश्रा थी ने कहा की चालान तो कट गाया अब गाड़ी 24 घंटे तक यहीं खड़ी रहेगी और जब तक एस एस पी नहीं आते गाड़ी नहीं हटेगी. महिला ने भी एस एस पी को फोन किया और पुलिसकर्मियों ने अपने यातायात निरीक्षक को मौके पर बुला लिया. जैसे ही एस एस पी आए उन्होनें पुलिसकर्मियों को गाड़ी क्रेन से उठाने और सीज करने को कहा. बाद में गाड़ी को यातायात निरीक्षक हितेश कुमार स्वंय चलाकर थाने ले गये. जिससे महिला में काफी रोष हे.