पुलिस कांस्टेबल के एक फायर ने नाकाम की देश की बहुत बड़ी लूट
राजस्थान :जयपुर के एक बैंक में तैनात पुलिस कांस्टेबल की दिलेरी ने देश की सबसे बड़ी लूट नाकाम कर दी. बदमाश आधी रात को लूट के इरादे से बैंक पहुंचे थे. लेकिन कांस्टेबल ने उनपर फायर कर दिया. इससे वो घबरा कर भाग खड़े हुए. बताया जा रहा है कि बैंक में 925 करोड़ रुपये थे. यदि इसे बदमाश लूटने में कामयाब हो जाते तो यह देश की सबसे बड़ी डकैती होती.
इसके कुछ मिनटों के भीतर ही बैंक में बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दे दी गई. जिससे शहर में नाकाबंदी कर दी गई. लुटेरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.