पुलिस के पहरे में पद्मावत फिल्म का शो
उत्तराखंड में फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन किया गया। पहले दिन चार जिलों के करीब दर्जन भर सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज की गई। दूसरी ओर विरोध-प्रदर्शनों का दौर भी जारी रहा। पुलिस ने ऋषिकेश में प्रदर्शन कर रहे ङ्क्षहदू जागरण मंच के दो दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
गुरुवार को देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में फिल्म का प्रदर्शन किया गया। पुलिस के पहरे में दर्शकों को तलाशी के बाद ही सिनेमा हॉल में प्रवेश करने दिया गया। उत्तरांचल सिनेमा फेडरेशन के सचिव सुयश अग्रवाल ने बताया पहले दिन के पहले शो के लिए करीब 60 से 70 फीसद टिकटों की बिक्री एडवांस में हो गई थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण ढंग से शो संपन्न हुए।
गौरतलब है कि हरिद्वार जिले के चार सिनेमाघरों में से तीन ने फिल्म के प्रदर्शन से हाथ खींच लिए थे। हालांकि अन्य स्थानों पर ज्यादातर सिनेमाघरों में फिल्म दिखायी जा रही है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने बताया कि प्रदेश में फिल्म का प्रदर्शन को लेकर कहीं किसी तरह की समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि एहतियातन सिनेमा हॉल में पुलिस तैनात की गई है।