पूरा होने से पहले ही हाईवे को खोखला करने लगे खनन माफिया, लापरवाही का खामियाजा भुगत सकते हैं यात्री

राजीव शास्त्री

बहादराबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य पूर्ण न होना किसी दिन उस पर चलने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ सकता है। अगर प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो निश्चित रूप से बहादराबाद बाईपास पर अंडर पास पर सड़क धंसने या पुल धंसने की घटना हो सकती है।

जानकारी के अनुसार बहादराबाद से अलीपुर,इब्राहिमपुर,डाँड़ी, रोहालकि,अहमदपुर आदि गाँवों को जाने वाला मार्ग रास्ट्रीय राजमार्ग के नीचे से अंडर पास के माध्यम से निकलता है वहीं उसके करीब ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मिटटी उठाने का कार्य बिना किसी रोक टोक के किया जा रहा है। दर्जनों जगह ऐसी है जहां राजमार्ग के नीचे से स्थानीय लोगो ने खुदाई कर मिट्टी निकाल ली है। इस कारण आसपास सुरंग जैसी बनती जा रही है यह कभी भी अनहोनी होने का कारण बन सकता है। यदि ग्रामीणों को वहां से मिट्टी निकालने के लिए रोका नहीं गया तो आने वाले बरसाती सीजन में सड़क व पुल धंस सकता है जिससे कोई भीषण दुर्घटना भी हो सकती है।गौरतलब है कि रास्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन हजारों हलके भारी वाहन बिना रूकावट के दौड़ रहे हैं उन्हें ये अंदेशा भी नहीं है कि कोई हादसा उनका इन्तजार कर रहा है लिहाजा प्रशासन को मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए हादसे की रोकथाम के उचित उपाय करने चाहिए ।यद्यपि क्षेत्र के कुछ जागरूक ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रशासनिक स्तर पर की भी है किंतु अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान इस और जाता दिखाई नहीं दिया है।ग्रामीणों ने यद्यपि मिटटी निकाल रहे कुछ लोगों को रोकने का प्रयास भी किया किन्तु वो झगडे पर उतारू हो गए।ग्रामीणों का कहना है कि अच्छा होगा की यदि प्रशासन समय रहते ही इस और ध्यान देकर होने वाली किसी भावी दुर्घटना की रोकथाम कर ले।

One thought on “पूरा होने से पहले ही हाईवे को खोखला करने लगे खनन माफिया, लापरवाही का खामियाजा भुगत सकते हैं यात्री

Comments are closed.