पेट्रोलियम मंत्री: कैसे कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तेल की कीमतों में कटौती का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिल सकती है, सरकार इसे लेकर सचेत है और काम कर रही है. उन्होंने कहा कि तेल की कीमतों को जीएसटी के दायरे में लाकर कटौती की जा सकती है. हालांकि उन्होंने तेल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि का कारण डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना बताया.
उन्होंने कहा कि तेल की कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए जीएसटी समेत अन्य उपायों पर विचार किया जा रहा है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘परिस्थिति के कारण, डॉलर की तुलना में इंडियन करंसी के घटने के कारण तेल के दामों में थोड़ा उछाल आया है. भारत सरकार इस मसले को संज्ञान में रखे हुए है. बेहद संवेदनशील तरीके से हम इसे संभालने की कोशिश कर रहे हैं
उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि रास्ता जरूर निकलेगा, जिससे मध्यवर्गीय व सामान्य लोगों को तेल के ये बढ़ते हुए दाम से राहत मिलेगी. तेल के दाम लोगों को न चुभे इसके लिए सरकार अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति पर नजर बनाए हुए है. कुछ न कुछ रास्ता जरूर निकाला जाएगा. इससे निपटने के लिए कई तरह के तात्कालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक रास्तों के बारे में सोच विचार किया जा रहा है. जीएसटी भी इन्हीं रास्तों में से एक है जिससे तेल के दाम कम हो सकते हैं