प्रतिबंधित क्षेत्र में नशे के कारोबार को बंद कराने में हरिद्वार पुलिस पूरी तरह विफल :अंबरीष
हरिद्वार।
प्रतिबंधित क्षेत्र हरकीपेड़ी और शहर के अंदर नशे के अवैध रूप से चल रहे कारोबार को बंद करने में हरिद्वार पुलिस पूरी तरह विफल हो चुकी है। यह बात पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दोरान कही। वह गुरुवार को तीन बिंदु को लेकर प्रेस वार्ता कर रहे थे। जिसमें उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन विधेयक को लेकर भी उन्होंने सरकार के निर्णय को संविधान विरोधी करार दिया। वही उन्होंने कुम्भ मेले को भव्य रूप से सम्पन्न कराने ओर मेला क्षेत्र के विस्तारण में पूरे हरिद्वार जिले को मेला क्षेत्र में सम्मिलित करने की पैरवी की है।
अमरीश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पंचायती राज संशोधन विधेयक असंवैधानिक अनैतिक गरीब विरोधी है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक भारतीय संविधान के आर्टिकल 14 समानता का अधिकार मन करता है सरकार को निरक्षण लोगों को श्री समझने का कोई भी अधिकार साथ नहीं है संविधान लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए भी कोई शैक्षिक योग्यता नहीं करता है पंचायत चुनाव में शिक्षा के आधार आधार पर कोई भी भेदभाव करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा यदि सरकार ऐसे असंवैधानिक निर्णय जनता पर थोपती है तो वह भारतीय संविधान के आर्टिकल 14 का उल्लंघन करती है। यदि उत्तराखंड सरकार इसे वापस नही लेती है तो इस निर्णय के खिलाफ न्यायालय
में इस फैसले को चुनौती दी जाएगी। कहा क्या कोई जनसंख्या नीति सरकार द्वारा बनाई गई है यदि नहीं है तो फिर प्रतिबंध किस आधार पर लगाया गया है। यह प्रावधान केवल अशिक्षित गरीब लोगों पर लागू होता है। सरकार अपनी नाकामयाबी को छिपाने के लिए इस तरह के कार्य कर रही है। यदि 70 साल बाद भी अशिक्षा देश में फैली है तो यह सरकार की कमी है। उसे ठीक करने के बजाय वह उसे इस प्रकार के निर्णय लेकर अपनी नाकामयाबी को ढकने का काम कर रही है।
अपने दूसरे पॉइंट पर अमरीश कुमार ने कहा कि वर्तमान में प्रशासन कांवड़ मेले को लेकर पूरे जिले में मीटिंग करता फिर रहा है। सभी का सहयोग लेने का प्रयास किया जा रहा है या तो सरकार यह घोषणा करें कि कांवड़ मेला कुंभ मेले से बड़ा होता है और कुंभ मेला कांवड़ मेले से छोटा है उन्होंने कहा कि हम कुंभ मेला भव्य और सफल हो उसकी कामना करते हैं लेकिन यह महत्व तभी साकार होगा जब संपूर्ण जिले को कुंभ मेला क्षेत्र घोषित किया जाए।
धर्म नगरी में नशे के खिलाफ बिगुल फूटते हुए विधायक अमरीश कुमार ने कहा कि हर की पेडी देश नहीं पूरे विश्व का गौरव है उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पंडित मदन मोहन मालवीय जी के संयुक्त आशीर्वाद से धर्मनगरी हरिद्वार क्षेत्र को पूर्णतया मध्य निषेध क्षेत्र घोषित किया गया था परंतु आज हरिद्वार की गरिमा को पहचान को पूर्णता मिटा दिया गया है कोई भी क्षेत्र हर की पौड़ी सहित ऐसा नहीं जहां शराब से लेकर स्मैक तक कोई भी नशीला पदार्थ उपलब्ध ना हो हरिद्वार के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है यह स्थिति संसद विधायकों की उदासीनता के कारण साथ-साथ पुलिस विभाग की चुप्पी और संवेदनहीनता कर्तव्य में कोताही की तरफ भी इशारा करता है उन्होंने आशंका जताई कि कहीं पुलिस विभाग के कुछ लोगों के हाथ इसमें मिले हो हाल ही का एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा पूर्व में टिप्पणी स्थित पार्षद ने जब श्राद्ध का शराब का विरोध किया तो उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर दिए गए उन्होंने बताया कि पुरुषार्थी मार्केट के पास एक महिला ने थानों में और अन्य पुलिस के बड़े अधिकारियों से भी शिकायत की थी लेकिन उसकी शिकायत का आज तक कोई असर नहीं हुआ बताया कि पुरुषार्थी मार्केट में शाम होते ही वहां से महिलाएं और लड़कियां निकल नहीं सकती हैं पूरा क्षेत्र शराब की बिक्री और नशे के साथ साथ अवैध धंधों का गढ़ बन जाता है उन्होंने कहा नशे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है शराब विरोधियों के खिलाफ मुकदमे किए जाते हैं और माफियाओं को बढ़ावा दिया जाता है एक सवाल में उन्होंने कहा कि इन सभी को सत्तारूढ़ राजनीतिक दल का संरक्षण प्राप्त है इसीलिए पुलिस प्रशासन भी बेबस है