प्रधानमंत्री के मन की बात ना सुन पाने से राम नगर वासियों में रोष जाने क्या था कारण

हरिद्वार।
प्रधानमंत्री के मन की बात शायद बिजली विभाग को रास नही आयी, हरिद्वार में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात शुरू होने से पहले ही बिजली गुल हो गयी, ओर देर रात तक भी नही आई। जिसके चलते ज्वालापुर के रामनगर ओर आस पास के निवासी देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री की मन कि बात कार्यक्रम नही देख पाए। 
2 दिन की  भीषण गर्मी के बाद  गुरुवार शाम  जब आकाश में  काले बदरा छाए  तभी  विद्युत विभाग में  रामनगर क्षेत्र  की बिजली गुल कर दी  करीब  4 घंटे  बीतने के बाद भी  बिजली ना आने पर  क्षेत्रवासियों में  विद्युत विभाग के प्रति  रोष उत्पन्न हो गया  उनका कहना है कि गुरुवार को  रात 8:00 बजे से  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  मन की बात में कश्मीर को लेकर  राष्ट्र के जनता को कोई संदेश देना चाहते हैं लेकिन बिजली ना आने के चलते हम आज प्रधानमंत्री की मन की बात  नहीं सुन पाए उनका कहना था  बिजली ना आने की  बात पर जब विद्युत विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली  तू उनसे कोई संतुष्टि बड़ा जवाब नहीं मिल पाया  केवल यही कहते रहे अभी थोड़ी देर में लाइट आ जाएगी उनका कहना था कि पूरे शहर में बिजली आ रही है लेकिन रामनगर की जनता  आज  अंधेरे में है। रामनगर के पूर्व पार्षद अशोक अरोड़ा ने कहा कि आज लाइट ना आने के कारण वह प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का राष्ट्र के नाम संदेश नहीं सुन पाए उन्हें और उनके परिवार को इस बात का बड़ा दुख है उन्होंने कहा कि दो-तीन बार बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करके जानकारी ली गई परंतु कोई सही जवाब नहीं मिल पाया। गुलशन ने कहा कि बिजली घर के भी चक्कर लगाए परंतु वहां कोई नहीं मिला।