प्रोटोकॉल तोड़ पीएम ने की नेतन्याहू की अगुवाई
इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू छह दिन के दौरे पर आज भारत यात्रा पर आ गए हैं. पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनकी अगुवाई करने पहुंचे. उनके साथ बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी भारत यात्रा पर आया है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन जस्टिस पीबी सावंत के साथ कई हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा के नाम खुला पत्र लिखा है. वहीं, सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज के 16वें दिन 300 करोड़ का आकंड़ा पार किया. साथ ही यह फिल्म देश की 6वें ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. वहीं, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है. उधर, तीन पांडा की एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट की गई है. इसमें तीनों पांडा ने क्यूटनेस की सारी हदें ही पार कर दी हैं. उनकी हरकतों से लोग उन पर फिदा हुए जा रहे हैं. अगर आपका हफ्ता काफी बोरिंग रहा है, तो इन पांडा को देखिए, जो आपका वीकेंड खुशनुमा बना देगा.
इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू छह दिन के दौरे पर आज भारत यात्रा पर आ गए हैं. पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनकी अगुवाई करने पहुंचे. उनके साथ बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी भारत यात्रा पर आया है. किसी विदेशी दौरे पर प्रधानमंत्री के साथ जाने वाला यह सबसे बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल है. दोनों नेता तीनमूर्ति मेमोरियल में आयोजित हो रहे एक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम का आयोजन तीन मूर्ति चौक का नाम औपचारिक रूप से तीन मूर्ति हयफा चौक करने के लिए किया जा रहा है