फरार शातिर बदमाश पुलिस गिरफ्त में

हरिद्वार 7 जून राजस्थान न्यायालय से पेशी के बाद वापस रुड़की जेल जाते वक्त दिल्ली से फरार हुए शातिर बदमाश प्रवीण दादर को रुड़की सीआईयू व मंगल और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से टीम ने एक सफेद रंग की फर्जी नम्बर प्लेट लगी अपाची बाइक व 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये है । इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने सीसीआर टावर के सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर 2018 को शातिर बदमाश प्रवीण डागर पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम जडोदा कला बाबा हरिदास नगर दिल्ली को रुड़की जेल से पुलिस अभिरक्षा में राजस्थान की दौसा न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया गया था। जहां से वापस लौटते समय शातिर बदमाश जडोदा कला बाबा हरिदास नगर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिस के संबंध में बाबा हरिदास नगर थाने में 30 अक्टूबर सन 2018 को मुकदमा दर्ज कराया गया था । उन्होंने बताया फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर तलाश के लिए लगाया गया था । इसी दौरान रुड़की सीआईयु को मुखबिर से सूचना मिली कि पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ बदमाश सफेद रंग की अपाचे बाइक से दिल्ली से रुड़की की ओर नहर पटरी मार्ग से आ रहा है । सूचना को गंभीरता से लेते हुए रुड़की सआईयु और मंगलौर टीम ने घेराबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया ।इसी दौरान सफेद रंग की अपाची पर आते ही फरार शातिर बदमाश प्रवीण डागर को दबोच गया । इसकी तलाशी लेने पर पुलिस टीम को एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए पुलिस ने मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी । एसएसपी ने बताया कि शातिर बदमाश प्रवीण जागर अंतर्राज्यीय अपराधी हैं जिसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में 50 से अधिक एटीएम क्लोनिंग वह फंड से संबंधित अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं जो कि गैंग बनाकर अपराधों को अंजाम देता था। शातिर बदमाश को दबोचने वाली टीम को डीआईजी की ओर से पाँच हजार और एसएसपी की ओर से ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की गयी है ।