फूलों मेँ भी छुपा आपका भाग्य : जानिए
कई बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद व्यक्ति को मनचाहा फल नहीं मिल पाता है. जिसकी वजह से उसे जीवन में निराशा महसूस होने लगती है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो आप रंग-बिरंगे फूलों से कुछ चमत्कारिक प्रयोग करके अपनी सभी इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं.
सफेद आक (बुध ग्रह )
– सुबह के समय सफेद आक के फूल सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पण करें.
सफेद आक के फूल भगवान गणपति को मोदक के साथ अर्पण करने से बुध ग्रह अच्छा होता है.
आक के फूल हनुमान जी को अर्पण करने से मानसिक तनाव खत्म होगा और शत्रु विरोधी शांत होंगे.
गुलाब का फूल-
गुलाब का फूल व्यक्ति के सूर्य और मंगल की शुभता को बढ़ाने का काम करता है. 7 लाल गुलाब के फूल हनुमान जी को अर्पण करने से मन की इच्छा पूरी होगी.
लाल गुलाब के फूल मां दुर्गा को अर्पण करने से मनोवांछित वर की प्राप्ति होगी.
लाल गुलाब के फूल लक्ष्मी नारायण को अर्पण करने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होगी.
लाल गुलाब के फूल मां काली को अर्पण करने से शत्रुओं से रक्षा होगी.
गेंदे का फूल-
– गेंदे का फूल गुरु ग्रह को शुभ करके सकारात्मकता बढ़ाएगा.
-एक गेंदे का फूल गंगाजल में घिसकर माथे पर रोज लगाए.ऐसा करने से दूसरों पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ेगा.
– गेंदे के फूल की माला लक्ष्मीनारायण जी को पहनाएं. ऐसा करने से आपके दाम्पत्य जीवन के विवाद खत्म होंगे.
-एक गेंदे के फूल की माला अपने पितरों को अमावस्या पर जरूर पहनाएं. ऐसा करने से आपके पितर आप पर प्रसन्न होंगे.
गुड़हल के फूल
गुड़हल के फूलों की माला मां दुर्गा को अर्पण करने से मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है.
गुड़हल के फूल मां काली को अर्पण करने से शत्रु का दमन होता है.
गुड़हल के फूल हनुमानजी को चढाने से उनकी कृपा मिलने के साथ मांगलिक दोष खत्म होते हैं.
सदाबहार के फूल-
-सदाबहार के फूल शनि, राहु, केतु को शुभ बनाते हैं.
-घर की पूर्व दिशा में सदाबहार के फूल रखने से मान सम्मान की प्राप्ति होती है.
– खाली पेट सदाबहार के फूल चबाने से शुगर में लाभ मिलता है.
– घर मे सदाबहार के पौधे रखने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.
-कनेर के फूल से चमकेगी किस्मत-
-सफेद पीला या लाल कनेर का फूल चन्द्रमा, शुक्र, बुध को अच्छा करता है.
-कनेर के फूलों को लाल चंदन में घिसकर माथे या कण्ठ पर लगाने से आपके भीतर आकर्षण शक्ति का विकास होता है.
– लाल कनेर के फूलों की माला शुक्लपक्ष की अष्ठमी तिथि को मां दुर्गा या मां काली को पहनाने से पारिवारिक कलह क्लेश खत्म हो जाते है.