Newsहरिद्वार

बच्चो को याद आये डीएम दीपक रावत

हरिद्वार।

 शुक्रवार को भारी बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा लेकिन बच्चों को आज पूर्व जिलाधिकारी दीपक रावत खूब याद आए कारण साफ है कि पूर्व में तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक रावत बरसात को लेकर मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के आधार पर ही स्कूलों की छुट्टियां बकायदा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर और साबित कर देते थे लेकिन बच्चे आज बार-बार बारिश को देख कर अभिभावकों को से यही पूछते रहे कि डीएम साहब का कोई वीडियो आया या नहीं उन्होंने छुट्टी की घोषणा की या नहीं जब बच्चों को अभिभावकों से पता चला के नए डीएम बनकर जितेंद्र चौधरी आ गए हैं तो बच्चों को निराश होना पड़ा अलबत्ता बच्चों ने यह जरूर पूछा कि डीएम साहब दीपक रावत की फोटो तो रोजाना अखबारों में छप रही है इस जिज्ञासा को अभिभावकों ने दीपक रावत के कुंभ मेला अधिकारी बनने की जानकारी देकर शांत किया लेकिन बच्चों के चेहरे और माथे पर शिकन को नहीं मिटा पाए

One thought on “बच्चो को याद आये डीएम दीपक रावत

  • वाह री उतराखंड सरकार
    अपनो को दुत्कार बाहर वालो का सत्कार।https://www.facebook.com/1727911477429961/posts/2413322905555478/

Comments are closed.