बढ सकता है चारधाम यात्रा किराया

 उत्तराखंड: चार धाम यात्रा के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के बाद अब नौ निजी परिवहन कंपनियां किराया बढ़ाने की तैयारी में हैं। निजी परिवहन कंपनियां पिछले साल के मुकाबले इस साल किराए में 10 से 19 प्रतिशत बढ़ोतरी कर सकती हैं। इसकी वजह डीजल के दाम, वाहन मेंटीनेंस और इंश्योरेंस की बढ़ी कीमतें बताई जा रही हैं।
चार धाम यात्रा किराए में जीएमवीएन 23 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर चुका है। निजी कंपनियों ने यात्रा में किराया वृद्धि का खाका तैयार कर लिया गया है, जिसे जल्द आयोजित होने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के तहत संचालित सभी नौ निजी परिवहन कंपनियों की संयुक्त बैठक में अंतिम मुहर लगेगी।