बदला मौसम उत्तराखंड का
बारिश और बर्फबारी को तरस रहे उत्तराखंड को अचानक बारिश ने एक सौगात दे दी है. ये पहला मौका था कि जिस दौरान उत्तराखंड के पहाड़ बर्फ से ढके दिख रहे हैं. मैदानी जिले में भरपूर बारिश का आनंद लिया गया.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक पूरे उत्तराखंड में ऐसा ही देखने को मिलेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी जिलों में भरपूर बारिश होगी.
पूरे प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी जमकर बारिश हो रही है. सभी गर्म कपड़े एक बार फिर तापमान गिरने की वजह से बाहर निकल आये हैं. सभी लोग अलाव के सहारे अचानक बढ़ी ठंड की चुनौती से निपट रहे हैं पलटन बाजार का भी है, जहां पैर रखने की भी जगह नही होती थी वहां सब खाली हो गया है. सड़क पर दुकान चला गुजर करने वाले दुकानदार किसी तरह से बारिश और ठंड से खुद को बचाने के लिए प्रयत्न करते दिखाई दे रहे हैं. बाजार की रंगत फीकी होती दिखाई दे रही है
ये हालात अभी 2 दिन तक उत्तराखंड में रहेंगे. बर्फ से महरूम रहे चारों धाम अब बर्फ की सफेद चादर ओढ़ने लगे हैं. जिस तरह से बारिश लगातार जारी है उसे देखकर लगता है कि मसूरी और धनोल्टी में भी रात तक बर्फबारी हो सकती है.