बदले की भावना से कार्य करते है, भाजपा विधायक, जाने कहाँ नही होते विकास कार्य..
राजीव शास्त्री
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव अजीतपुर से प्रधान भाजपा का न बनने के कारण यहां के विधायक ज्यादा ही नाराज है। जिस कारण गांव में ना तो नालियां है ना ही गांव के अंदर गलियों में सड़क। मुख्य रोड के अलावा अन्य कोई सड़क बनाई गई है। जिसके चलते गांव का बुरा हाल है एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम चलाए हुए हैं। वहीं विधायक की बेरुखी के चलते ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। शहर के निकट होने और आबादी बढ़ने के कारण गांव के खेतों में अब कलौनी या बन गई है। गांव के गंदे पानी का जो निकास इन खेतों में जाता था वह भी अब कॉलोनी वासियों ने बंद कर दिया है जिस कारण नालियों का गंदा पानी गांव की गलियों में भरने लगा और गंदगी का अंबार पूरे गांव में फैल रहा है। इस बाबत लगभग साल भर पहले ग्राम प्रधान मायाराम द्वारा ब्लॉक बहादराबाद को इसकी जानकारी दी गई थी जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा नालियों का प्रस्ताव भी दिया गया था इस बाबत ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बनने वाली एक सड़क जो प्रस्तावित की गई थी वह भी विधायक की नाराजगी के चलते उसे किसी और गांव में बनवा दिया गया और साल भर के करीब समय बीत चुका है उसके बावजूद भी ब्लॉक से गांव में नालियां बनाने का प्रस्ताव और अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। इस बाबत जब गांव के पूर्व प्रधान नरेंद्र कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रधान मायाराम की अगुवाई में ग्रामीणों ने श्रमदान शुरू किया है और अब नालियों की निकासी गांव से बाहर करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है उन्होंने बताया कि इस श्रमदान में गांव के सभी लोग जुटे हैं।