News

बद्रीनाथ धाम और गंगोत्री धाम में बर्फबारी शुरू: बदला मौसम का मिजाज

मौसम ने एकदम से पलटी मारते हुए अपना रुख बदल दिया है. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिस्सों में पारा एकदम से बढ़ना शुरू हो गया था, लेकिन मौसम में अचानक हुए बदलाव से बद्रीनाथ और गंगोत्री में बर्फबारी हो रही है. इसकी वजह से पारा लुढ़कना शुरू हो गया है.

इसके पहले मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों में पहाड़ के तापमान में आठ से दस डिग्री उछाल आने की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग ने वन विभाग को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि एकाएक तापमान बढ़ने से जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ सकती हैं जिसके लिए पहले से ही तैयारी करने की जरूरत है.

मगर दूसरी तरफ मौसम ने पलटी मार दी है. बद्रीनाथ में बिन मौसम बर्फबारी शुरू हो गई है तो वहीं गंगोत्री धाम में भी हिमपात ने अपनी छटा बिखेरनी शुरू कर दी है.