बर्फबारी के बाद गुलजार हुआ मसूरी और नैनीताल
रातभर जमकर बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तराखंड का मौसम खुशगवार हो गया। पर्यटक स्थल मसूरी और नैनीताल में पर्यटक उमड़ने लगे हैं। साथ ही बुधवार सुबह बारिश थमने के साथ ही उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में धूप या कोहरा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा।
वहीं, देहरादून के चकराता, मसूरी, कुमाऊं में पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, रानीखेत और नैनीताल आदि के पहाड़ों में सुबह बर्फ चांदी की तरह चमक रही है। इन स्थानों पर पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। पर्यटक चारो ओर मस्ती में झूमते नजर आये