उत्तराखंडहरिद्वार

बागियों की धमक से रोष

राजीव शास्त्री

हरिद्वार। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक के नामांकन के दिन हुई सभा में शामिल हुए भाजपा के बागी कार्यकर्ताओं को लेकर शिवालिक नगर रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में निष्ठावान कार्यर्ताओं में  रोष व्याप्त है । कार्यकर्ताओं का कहना है कि आगे कौन सी गारंटी है कि यह लोग पार्टी के निर्णय का विरोध नहीं करेंगे। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति है। जिन कार्यकर्ताओ ने चुनावों में बगावत करते हुए पार्टी हाईकमान का निर्णय नहीं माना और  पार्टी से बगावत कर दी। अब उनकी वापसी होना रानीपुर क्षेत्र के लोगों को रास नहीं आ रहा है वैसे तो पूर्व में भी रानीपुर क्षेत्र के बड़े नेता हमेशा से अपने राजनीतिक जीवन में भाजपा हाईकमान के निर्णयों को कभी नही माना। उन्होंने हमेशा अपने निर्णय कोई सही माना है।

बताते चले कि बीते नगर निकाय चुनावों में शिवालिक नगर पालिका में भाजपा पार्टी संगठन द्वारा चुने गये प्रत्याशी का क्षेत्रीय स्तर के कुछ दिग्गज नेताओं ने खुलकर विरोध किया था। जिस कारण पार्टी संगठन ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते बाहर कर दिया था। लेकिन अब लोकसभा चुनावों की पहली सभा मे बागियों की मौजूदगी से पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्तों में रोष व्याप्त हो रहा है। ये रोष क्रोध में बदल रहा है और अब जगजाहिर होना शुरू हो गया है।
जानकारी के अनुसार ये लोग हमेशा से जो निर्णय पार्टी हाईकमान ने अपने विवेक से लिया हो उस निर्णय के खिलाफ उनका विरोध हमेशा रहा है। उत्तर प्रदेश की बात करे या उत्तराखंड की हमेशा से ही पार्टी के घोषित प्रत्याशी के खिलाफ काम करना उनकी फितरत में रहा है। पूर्व के विधानसभा चुनाव हो या जिला पंचायत उन्होंने अधिकृत प्रत्याशी का विरोध ही किया है। ऐसा ही उन्होंने अब शिवालिक नगर पालिका चुनाव में किया था जब पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा शिवालिक नगर नगरपालिका  से राजीव शर्मा को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया था तो उन्होंने अपने एक समर्थक  को  अध्यक्ष पद पर निर्दलीय चुनाव लड़ा दिया था बावजूद इसके चुनाव में उनके समर्थक को मुंह की खानी पड़ी थी अब वही नेता जी इन सभी बागी नेताओं को पार्टी में वापस ले आए हैं ।चुनाव उन्होंने हमेशा अपने समर्थकों को तवज्जो दी है ।पार्टी कार्यकर्ताओं को हमेशा उन्होंने  हतोउत्साहित करने का प्रयास किया है। शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष शर्मा ने बताया की बागी कार्यकर्ताओं को इस शर्त पर वापस ला गया है कि वे आगे से पार्टी विरोधी कार्य में लिप्त नहीं होंगे। वहीं उन्हें 2 साल तक पार्टी में किसी भी पद पर नहीं रखा जाएगा ना ही वह पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में कोई चुनाव लड़ सकते हैं ।उन्होंने बताया निर्दलीय चुनाव लड़े प्रत्याशी उपेंद्र शर्मा और संजीव चौधरी की वापसी अभी नहीं हुई है जो लोग यह प्रचार कर रहे हैं वह पूरी तरह गलत है।