बिजली के खंबे के पास घास चर रहे सांड की करंट लगने से मौत ग्रामीणों ने किया बिजली घर का घेराव, एसडीओ ने दिया विद्युत व्यवस्था ठीक कराने का आश्वासन
अमर सिंह
देहरादून।
टी- स्टेट अंबी वाला प्रेम नगर में बिजली के पोल में उतरे करंट से सांड की मौत,,,,,, चाय बाग टीस्टेट अंबी वाला में सुरेंद्र कुमार पुत्र प्यारेलाल के घर के पास बिजली के पोल में उतरे करंट से एक सांड की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। लेकिन सूचना के बावजूद भी विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी अधिकारी मौके पर नहीं आए। जिस प्रकार बिजली के खंभों में करंट दौड़ रहा है अभी बरसात आई भी नहीं है, और जानवर इन से टकराकर मरने लगे हैं। स्थानीय निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र प्यारेलाल ने देखा कि एक बैल सांड बिजली की पोल के साथ लगाई गई खींच में फस गया है और तड़प रहा है। उसी के साथ और पशु भी चर रहे थे। जिन्हें बड़े जतन के साथ सुरेंद्र कुमार ने बचाया और उन्हें उस तरफ नहीं आने दिया। सुरेंद्र कुमार यदि नहीं आते तो यह हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। शाम के समय विद्युत विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया तो ग्रामीणों ने उनका जोरदार विरोध कर लाइनों को ठीक कराने की मांग की जिस पर एसडीओ विद्युत विभाग द्वारा शीघ्र ही लाइनों को कसने तथा जर्जर पोल को बदलने का आश्वासन दिया गया। ग्रामीण सांड के मालिक को मुआवजा देने तथा लाइनों को ठीक करने की बात पर सहमत हुए। ग्रामीणओ ने बताया कि क्षेत्र में कई विद्युतपोल जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। जिन पर पुरानी वायर तथा टूटे हुए तार लटक रहे हैं। इन्हें हटाया जाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि अब बरसात शुरू हो रही है। और बरसात में कोई भी बड़ी वारदात चरने वाले पशुओं या मनुष्यों के साथ हो सकती है। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि विद्युत विभाग संज्ञान ले अन्यथा ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की टीम से वार्ता की और आश्वासन देने पर वापस चले गए।