बुलेरो व स्कूटी की जबरदस्त टक्कर में 2 युवतियों की हालत गंभीर, अस्पताल ने किया सिटी में रेफर

हरिद्वार, (संजय राजपूत)। थाना लक्सर क्षेत्रान्तर्गत बालावाली की ओर जाते हुए स्कूटी सवार दो युवतियों को सामने से आती बुलेरो ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उन्हें सिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर रोड स्थित भागीरथी विहार निवासी सपना ठाकुर पत्नि राहुल ठाकुर अपनी सहेली काजल सैनी पुत्री कुंदन सैनी निवासी जगजीतपुर के साथ स्कूटी से बालावाली अपने किसी परिचित के पास जा रही थीं। यू०पी० बॉर्डर के समीप अपनी साइड चलते हुए एक बुलेरो (यूके08 ए०एन० 2810) गाड़ी ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमे वे गम्भीर रूप से घायल हो गई। नजदीकी ग्रामवासियों ने आनन फानन में उपचार हेतु उन्हें भारत हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत भी उनकी हालत गम्भीर होने पर उन्हें हरिद्वार स्थित सिटी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।बुलेरो वाले के खिलाफ मामले की तहरीर सपना की बहन सीमा द्वारा थाना लक्सर में दे दी गयी है।