बेंगलुरु से हरिद्वार 13 सौ उत्तराखंड प्रवासी ले कर पहुची विशेष ट्रेन

 


हरिद्वार। 14 मई को बैंगलूर से हरिद्वार पहुंची विशेष ट्रेन आज लगभग 13 सौ उत्तराखण्ड प्रवासियों को लेकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन के आने से पूर्व ही जिला प्रशासन सहित रेलवे, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी यात्रियों के आगमन की तैयारी में स्टेशन पर मौजूद रहे। जिलाधिकारी  सी रविशंकर ने स्टेशन पहुंच यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही यात्रियों की स्क्रीनिंग तथा प्रशासन की ओर से भोजन पानी और छोटे बच्चों के लिए दूध आदि की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। डीएम ने ट्रेन के आने से पूर्व तथा यात्रियों की रवानगी के बाद हरिद्वार स्टेशन का सेनेटाइजेशन अनिवार्य रूप से करते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने यात्रियों को उनके मूल जनपदों को ले जा रही बसों का भी निरीक्षण किया।

नितिन डिमरी