बेजुबा का गुनाह बस घांस खाना था, धर्मनगरी के अधर्मियों ने लाठी डंडो से पीट कर हत्या कर दी
हरिद्वार।
ज्वालापुर के मोहल्ला पांडे वाली स्थित नंदीशाला के एक नंदी (बछड़े) को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। जिसकी शिकायत वहीं के लोगों ने पुलिस में तहरीर देकर की थी। पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही। पशु चिकित्सालय के डॉक्टर को बुलाकर नंदी का पोस्टमार्टम कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व ज्वालापुर के मोहल्ला पांडेवाली में कुछ लोगों ने एक नदी को पीट-पीटकर मार डाला। बताया कि नंदी पांडेवाली स्थित नंदीशाला में ही रह रहा था, और वह नंदीशाला से बाहर निकल कर घूम रहा था। घूमते घूमते वह किसी अन्य के यहां घास खाने घुस गया। इस बात से नाराज लोगो ने मिलकर नंदी को बुरी तरह पीटा। लोगों का कहना है कि एक दो बार नहीं बल्कि दिन में तीन- चार-बार नंदी को बुरी तरह से पीटा से पीटा गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई स्थानीय लोगों ने इस बात की शिकायत पुलिस को तहरीर देकर की थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस बाबत पीपुल्स फॉर एनिमल (पेटा) के जिला प्रभारी आदित्य शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में भी आया था, और वह मौके पर जाकर पूछताछ करने का प्रयास किया। लेकिन कोई भी व्यक्ति यह बोलने को तैयार नहीं कि नंदी को किसने मारा। उनका कहना है कि यदि स्थानीय लोग इस बात की पुष्टि करें कि अमुक व्यक्ति द्वारा नंदी को पीटकर मारा गया है तो (पेटा) द्वारा सख्त कदम उठाया जाएगा।