बेहतर कॅरियर के नुस्खे
ज्यादातर लोग यही कहते पाए जाते हैं कि उन्होंने किसी तरह भरे कामयाब जीवन की शुरुआत कर ली और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो गए । लेकिन करियर बनाने के लिए जिस तरह की योजनाओं का जिक्र इन दिनों होता है वैसे तो उन्होंने इससे पहले कभी सुना भी न था तेजी से बदलते दौर में विविध प्रतिभाएं सामने आ रही हैं ।
ऐसे में नए उम्मीदवारों के समक्ष जो चुनौतियां हैं उनसे निपटने के लिए कुछ वस्तुनिष्ठ जानकारियां होना जरूरी है ।प्लानिंग प्रोसेस को एक अैैैाजार जैसा समझना चाहिए। जिसे आप अपनी जिंदगी में कई बार और कई तरह से इस्तेमाल में ला सकते हैं।
1 अपने सही रास्ते की खुद पहचान कीजिए ।लेकिन इसके साथ हीआपकोअपनीकीमत,हित, कुशलता और अपना मिशन तय करना बहुत जरूरी है।
2 अब करियर रिसर्च की बारी आती है यहां आप अपना करियर ऑप्शन चुन सकते हैं ।चयन में सबसे पसंदीदातीन करियर का चुनाव प्राथमिक रूप से करें।
3 करियर चुनाव के बाद रोड मैपिंग की बारी आती है इसके तहत आप तय कर सक कर लीजिये कि आप इस समय कहाँखड़े हैं और भविष्य में कहां जाना चाहते हैं ।उसी के हिसाब से तैयारी भी करनी है ।
4 तैयारी करते समय अतिरिक्त कुशलताजानकारी प्राप्त करना जरूरी हो जाता है।यह करियर की बुनियाद बनाते हैं और योग्यता की मांग तय करते हैं ।पहले से कहीं नौकरी कर रहे लोगों को अतिरिक्त योग्यता और पेशेवर रूझान में काफी काम आता है।
5 दमदार उम्मीदवार अपनी योग्यता का प्रचार प्रसार यानी मार्केटिंग खूब करते हैं । इसका फायदा यह होता है कि वे तो मंजिल पर बैठे अधिकारियों की नजर में खुद आ जाते हैं।
6 अपना करियर संवारने के लिए समय के हिसाब से उसके मैनेजमेंट करते रहने की आदत काम आती है । इससे अगले करियर की योजना बनाने में आसानी भी होती है ।