बॉलीवुड के जाने-माने सितारे ऋषि कपूर का निधन – फैंन्स में शोक की लहर

अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया ।
कैंसर से पीड़ित थे कपूर।
ऋषि पिछले साल सितंबर में अमेरिका से भारत लौटे थे। वहां करीब एक साल तक उनका कैंसर ट्रीटमेंट चला । पिछले गुरुवार से उनकी सेहत खराब बताई गई है । उन्हें भर्ती भी कराया गया था लेकिन चार घंटे बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था ।

One thought on “बॉलीवुड के जाने-माने सितारे ऋषि कपूर का निधन – फैंन्स में शोक की लहर

  • April 30, 2020 at 10:45 am
    Permalink

    पर्दा गिरने के बाद भी बज रही हैं तालियाँ…
    लगता है…. कोई जिदंगी का किरदार…
    अच्छे से निभा के चला गया…🙏

    ॐ शांति शांति

Comments are closed.