भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को सिक्कों से तोला : उत्तराखंड
हल्द्वानी: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को हल्द्वानी में एक कार्यक्रम के दौरान राजपुरा मलिन बस्ती वासियों ने आजीवन सहयोग निधि के लिए जमा किये गए सिक्कों के माध्यम से तोला गया. साथ ही इस कार्यक्रम में भाजपा आजीवन सहयोग निधि के सैकड़ों चेक भी प्रदेश अध्यक्ष को प्रदान किए. इस मौके पर अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि राज्य का गरीब से गरीब इंसान भी भाजपा को निधि में सहयोग कर पार्टी को अपना समर्थन दे रहे हैं, जिससे भाजपा की लोकप्रियता साफ झलक रही है.