भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के मेरठ चैप्टर द्वारा वर्ष २०२० कार्यक्रम होटल मिंट लाइन में सम्पन
मेरठ,(संजय राजपूत)।भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के मेरठ चैप्टर द्वार चेयरमैन हेमी गुप्ता की अध्यक्षता में नव वर्ष २०२० कार्यक्रम का होटल मिंट लाइम में आयोजनकिया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर संगीता गुप्ता प्रधानाचार्य मेरठ कॉलेज एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सत्य प्रकाश ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कंपनी सचिवों व विद्यार्थियों को नव वर्ष की शुभकामनाये दी। डॉ० संगीता गुप्ता ने सभी को स्वछता के प्रति संवेदनशील होने व सभी को नव वर्ष में प्रदुषण को दूर करने का संकल्प लेकर सकारत्मकता के साथ आगे बढ़ते हुए देश निर्माण में अपना योगदान देने की सलाह दी। प्रो० सत्यप्रकाश ने कहा कि समाज व कॉर्पोरेट के मध्य एक महत्वपूर्ण सेतु का कार्य कंपनी सचिव गंभीरता से करता है। कंपनी सचिव के बिना कोई भी व्यवसाय सुगमतापूर्वक कानूनी कंपनी नियमनों का विधिवत पालन नहीं कर सकता जो कंपनी सचिव के स्थायित्व का पुख्ता प्रमाण है। गोष्ठी के मुख्य वक्ता सौविक सरकार ने कंपनी के अंश धारकों के लिए अब नए नियमन डीमैट फॉर्मेट का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने कहा कि इस नियमन के अंतर्गत अतिशीघ्र प्राइवेट लिमिटेड कम्पनिया भी आने वाली हैं ताकि कंपनी नियमों एवं अंश व्यवहार में पारदर्शिता बरती जा सके। इस कार्य को ना करने वाली कंपनियों को होने वाले नुक्सान अथवा जुर्माने सम्बन्धी प्रावधान के सम्बन्ध में वर्णित किया। प्रशनोत्तर सत्र में वक्ता ने कंपनी सचिवों एवं विद्यार्थियों के विषय से सम्बंधित सवालों के जवाब दिए। अंत में प्रमाण पत्र वितरित किये गए। सी एस हेमी गुप्ता अध्यक्षा मेरठ चैप्टर ने उपस्थित सभी का धन्यवाद प्रकट किया I कार्यक्रम का संचालन सालिम अहमद कार्यालय प्रभारी चैप्टर ने किया। सी ऐस रिया सक्सेना ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कंपनी सचिव दिनेश गुप्ता के अतिरिक्त पूर्व अध्यक्ष हिमांशु त्यागी, प्रिया गुप्ता, तनवीर इलाही, कविता गोयल, ज़ुबैर खान, चेतना अग्रवाल, शिवम् शर्मा, मुनि शेखर आदि उपस्थित रहे।