भारत की गूंज विश्व भर में :बधाइयों का तांता
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के आईसीसी वर्ल्ड कप में शानदार जीत हासिल करते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो चुका है. आम जनता से लेकर बॉलीवुड की महान हस्तियां भी जीत के जश्न में डूब गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृहमंत्री राजनाथ, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित तमाम दिग्गजों ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी टीम को बधाई देते हुए कहा- युवा प्रतिभाओं को जीत पर बधाई. उन्होंने राहुल द्रविड़ को भी उनकी मेहनत और टीम को साथ के लिए बधाई दी.