भारत ने अपने मिराज -2000 से सीमा पार बालाकोट में तीन जगहों पर बमबारी की।
भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक 2 कर पुलवामा हमले में जवानों की शहादत का बदला ले लिया है। भारत ने अपने मिराज -2000 से सीमा पार बालाकोट में तीन जगहों पर बमबारी की। इस ऑपरेशन में 12 मिराज़ बम वर्षक विमानों का इस्तेमाल किया गया, इन विमानों ने क़रीब 1,000k बम इन ठिकानों पर गिराए हैं। पाकिस्तानी सेना ने भी इस हमले की पुष्टि कर दी है। सरकार ने दावा किया कि हमले में जैश का एक बड़ा कमान्डर, आतंकी ट्रेनर और कई दूसरे आतंकवादी मारे गये हैं। इससे पहले 2016 में भी भारतीय सेना ने तब सर्जिकल स्ट्राइक की थी जब उरी में सैनिक कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था और इसमें 38 जवान शहीद हो गये थे। सर्जिकल स्ट्राइक 2 भी पुलवामा में सेना के काफ़िले पर आतंकी हमले के बाद की गयी है। पुलवामा हमले में कम से कम 40 जवान शहीद हुए थे।