भारत स्काउट-गाइड उत्तराखंड मई में आयोजित कर रहा ऑनलाइन “निपुण” कैम्प
ऋषिकेश, (संजय राजपूत)। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर पं०ल०मो० शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रेंजर-रोवर्स आचार्य लीडर सतेंद्र कुमार ने ऑनलाइन माध्यम से सभी रेंजर-रोवेर्स को सूचित करते हुए बताया कि भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड द्वारा मई माह में ऑनलाइन निपुण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। स्काउट-गाइड के जो छात्र निपुण करना चाहते हैं उन्हें अपना नाम पंजीकृत कराना होगा। तत्पश्चात उक्त कैम्प के लिए प्रत्येक कॉलेज के 6 – 6 रेंजर व रोवेर्स का चयन किया जाएगा।