मंदिर जा रही महिला से रेप, आरोपी गिरफ्त में
यूपी में आज नए डीजीपी ने ज्वाइन करने के साथ ही महिला सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया, लेकिन योगी सरकार के लाख दावों के बावजूद सूबे में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार कम नहीं हो रहे. ताजा मामला धार्मिक नगरी मथुरा में सामने आया है. यहां वृन्दावन में मंदिर दर्शन करने जा रही एक महिला के साथ रेप की वारदात हुई है.
जानकारी के मुताबिक, वृन्दावन के शेरगढ़ इलाके में एक महिला मंदिर दर्शन करने जा रही थी. उसी समय रास्ते में एक युवक ने महिला से रेप किया. महिला की चीख सुनकर आए लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया. उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता के पति की तहरीर पर केस दर्ज कर महिला को मेडिकाल जांच के लिए भेजा गया है.
वृन्दावन के थाना प्रभारी सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि होते ही आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और जान से मारने की धमकी देने के मामले में अदालत में पेश किया जाएगा. धार्मिक नगरी में रेप की इस वारदात से सनसनी फैल गई है. लोग डरे सहमे हुए हैं.