मई दिवस पर सीटू के विभिन्न कार्यक्रम
देहरादून
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसके तहत जी.बी स्प्रिंग रामपुर चकराता रोड, टोल ब्रॉस लांघा रोड, चाय बागान उदियबाग विकास नगर , मे झंडा रोहण कर गेट मीटिंग कर एक मई के शहीदों को श्रधांजलि दी जायेगी । व्यासी हाइड्रो प्रोजेक्ट हथीयारी ,जुड़ो मे झंडारोहण कर जलूस निकाल कर शहीदों को याद किया जायेगा ।
मसूरी मे भी सीटू माल रोड पर जलूस निकाल कर शहीदों को याद करेगी ।
ऋषिकेश में भी मजदूर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन देते हुए शहीदों को श्रधांजलि देंगे । रायपुर रोड स्थित आँचल डेरी के गेट पर गेट मीटिंग कर शहीदों को श्रधांजलि अर्पित करेंगे। इन कार्यकर्मो में सीटू के जिला महामन्त्री लेखराज , राजेन्द्र सिंह नेगी , शेर सिंह राणा ,कृष्ण गुनियल, राजेन्द्र पुरोहित राम सिंह भंडारी भगवंत पयाल आदि हिसेदरी करेंगें। उक्त कार्यक्रमो की जानकारी सीटू के जिला महामन्त्री लेखराज ने दी ।
वही हरिद्वार में भेल सेक्टर-1 स्थित सीटू कार्यालय पर भी झंडा रोहण के पश्चात शहीदों को श्रंद्धांजलि ढ़ी जायगी। तत्पश्चात स्कूटर रैली निकाल कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायगा।