Newsउत्तराखंड

मनमानी फीस के विरोध में मेडिकल छात्रों का किया प्रदर्शन: उत्‍तराखंड

निजी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं फीस बढ़ाने के फैसले के विरोध में लामबंद हो गए हैं. देहरादून के पटेलनगर स्थित श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज द्वारा फ़ीस बढ़ोतरी के खिलाफ मेडिकल के छात्रों ने कॉलेज के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

बता दें, उत्तराखंड सरकार द्वारा निजी मेडिकल कॉलेजों को फीस तय करने की छूट दे दी गई है. ऐसे में अभिभावकों से लूट-खसोट का धंधा शुरू हो गया है. देहरादून में एसजीआरआर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बेहतहाशा फीस बढ़ोतरी का विरोध करते हुए कॉलेज के खिलाफ प्रदर्शन किया. इससे दो दिन पहले भी बेरोजगार संघ के बैनर पर प्रदेश के हजारों युवाओं ने प्रदर्शन किया था.

पहले मेडिकल कोर्स की फीस 7 से 8 लाख रुपए सालाना थी. अब इसको बढ़ाकर 19 से 24 लाख रुपए तक कर दिया गया है. इससे मध्यमवर्गीय परिवार के युवा परेशान हैं. उनका डॉक्टर बनने का ख्वाब टूट गया है.